Faridabad NCR
देश की आजादी से लेकर उन्नत भारत निर्माण में कांग्रेस का अह्म योगदान : सुमित गौड़
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 78वां स्वतंत्रता दिवस हरियाणा प्रदेश कांग्र्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ के सेक्टर-10 डीएलएफ स्थित कांग्रेस भवन में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुमित गौड़ व अन्य कांग्रेसजनों ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाया। इस मौके पर मुख्य रुप से पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, वरुण बंसल, एडवोकेट गौतम नारायण सिंह, विष्णु ठाकुर, युवा नेता सचिन ठाकुर, ओमपाल शर्मा, पवन तेवतिया, हितेंद्र निर्वाण व अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ ने आजादी हमारी धरोहर है, इसे सहजकर रखना हमारा दायित्व बनता है क्योंकि देश को आजाद करने में हमारे पूर्वजों व स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि आज हमेें आजादी रुपी इस धरोहर की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर उन्नत भारत के निर्माण में कांग्रेस पार्टी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, कांग्रेस के नेताओं ने बलिदान देकर जहां देश को आजादी दिलाई वहीं देश निर्माण में भी उनका अह्म योगदान रहा। आज इस आजादी के बड़े दिन पर हम सभी उन महान विभूतियों को नमन करते है। इस दौरान उपस्थितजनों ने ‘भारत माता की जय’ ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ के नारे लगाकर पूरे माहौल को देशभक्तिमय कर दिया। इस मौके पर सभी कांग्रेसियों ने कहा कि आजादी के इस पर्व पर वह सभी स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज व देशहित में कार्य करने का संकल्प लेते है।