Faridabad NCR
प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत, क्षेत्रवासियों को दी शुभकामनाएं
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 27 अगस्त। प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कल फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी का पर्व हमें आपसी सद्भाव और एकजुटता का संदेश देता है, जिसे हमें अपने जीवन में उतारने की जरूरत है।
विपुल गोयल ने जन्मआष्ट्मी के अवसर पर भारत कॉलोनी चद्दर गोदाम, शिव मंदिर सेक्टर 18, बाल्मीकि मंदिर, ओल्ड फरीदाबाद नियर शेरावाली माता मंदिर, मां किरण देवी मंदिर ओल्ड फरीदाबाद, लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 16, राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर 19, पिपलेश्वर महादेव मंदिर सेक्टर 10, और सेक्टर 7, 8 व 11 में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इन अवसरों पर संस्था के पदाधिकारियों ने विपुल गोयल का फूल मालाओं, बुके, शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो भेंटकर अभिनंदन किया और उनके आगमन पर हर्ष व्यक्त किया।
इस अवसर पर विपुल गोयल ने कहा, “जिस भी सहयोग की समाज को अपेक्षा रहेगी, मैं हमेशा की तरह समर्पित भाव से सेवा करता रहूंगा।” उन्होंने कहा कि एक और धर्मयुद्ध आने वाला है जो धर्म और अधर्म के बीच होगा। इसका निर्णय प्रदेश की जनता करेगी, और मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी अच्छाई की जीत सुनिश्चित करेंगे, जैसे भगवान श्रीकृष्ण और उनकी नारायणी सेना ने अधर्मियों के खिलाफ धर्म की रक्षा की थी। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भक्तजनों ने कार्यक्रमों में भाग लिया और प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल का समर्थन व्यक्त किया। उपरोक्त कार्यक्रमों में से कुछ में विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल ने शिरकत की।
इस मौके पर विशेष तौर पर यादव समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यादव समाज से प्रधान हरी बाबू यादव, निवर्तमान पार्षद कुलबीर तेवतिया, देवेंद्र यादव, कपिल पाराशर, सोनू शर्मा, पार्थ पाराशर, राजकुमार राज, डीपी जैन, संदीप बंसल, मुकेश बंसल, अजय सोनी उर्फ टीटू, महेंद्र भारद्वाज, सुरजीत अधाना पूर्व जिला पार्षद, जगदंबा प्रसाद शर्मा, हरि ओम, उदय वीर सिंह, नवल किशोर गर्ग एडवोकेट, संजय गुप्ता प्रधान सेक्टर 8, सुनील गर्ग, पंडित लल्लन झा, सत्या सिंह, देवेंद्र मान प्रधान सेक्टर 11 व अन्य काफी गणमान्य लोग उपस्थित थे।