Faridabad NCR
जनता ने दिया आर्शीवाद तो कालोनियों की करेंगे कायाकल्प : ललित नागर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पंचायती उम्मीदवार ललित नागर को ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ क्षेत्र की कालोनियों, सेक्टरों में भी लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। लोग उनकी चुनावी सभाओं में आकर उन्हें विजयी बनाने के लिए लामबंद होने लगे है। पल्ला क्षेत्र में आयोजित सभा के दौरान लोगों ने पंचायती उम्मीदवार ललित नागर का फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें भारी बहुमत से जिताने का आश्वासन दिया। सभा में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि पल्ला से बसंतपुर की कालोनियां देश की राजधानी दिल्ली एरिया से सटी हुई है, इसके बावजूद यहां हालात बद से बदत्तर है। वह पिछले बीस सालों से तिगांव क्षेत्र की कालोनियों में घूमते आ रहे है, यहां की गली-गली से भली भांति परिचित है, यहां की टूटी सडक़ें, गलियों में भरा सीवरेज का गंदा पानी, बिजली की जर्जर तारें, पीने के पानी की कमी जैसी समस्याओं ने लोगों के जन जीवन को प्रभावित कर दिया है। जनता ने 2014 में जब उन्हें विधायक चुना, तब प्रदेश में भाजपा सरकार थी, उन्होंने बहुत प्रयास किए, तब जाकर थोड़े बहुत विकास हुए। लेकिन जिस भाजपा प्रत्याशी को जनता ने पांच साल पहले चुना, उसने कालोनियों में कोई विकास नहीं किया कभी लोगों के सुख-दुख में शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कुछ कालोनियों में जो सीवरेज लाईन डाली गई वह मात्र दो-तीन ईंच की थी, जिसका उन्होंने विरोध किया और इसमें भी एक बड़ा भ्रष्टाचार अधिकारियों व सरकार द्वारा किया गया, जिससे लोगों को बाद में भारी परेशानियां पेश आई। श्री नागर ने कहा कि अगर जनता ने आर्शीवाद दिया तो विधानसभा पहुंचकर सबसे पहले पल्ला से लेकर बसंतपुर तक की कालोनियों में व्याप्त समस्याओं का समाधान करके इन कालोनियों की कायाकल्प करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं आपसे वायदा करता हूं कि आप मुझे जिताकर भेज दो, निर्दलीय विधायक बनूंगा और सरकार चाहे किसी भी पार्टी की बने, हम समर्थन उसे करेंगे, जो तिगांव क्षेत्र के विकास के लिए वचनबद्ध होगा, हमें केवल विकास चाहिए और कुछ नहीं। सभा में लोगों ने दोनों हाथ उठाकर ललित नागर का समर्थन करते हुए उन्हें विजयश्री का आर्शीवाद दिया।