Faridabad NCR
शराब पिलाकर 19 लाख रुपए में लिखवा ली दो करोड रुपए की जमीन, फरीदाबाद पुलिस को दी गई लिखित शिकायत
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद के पाली गांव की एक महिला ने कुछ लोगों पर बड़ा आरोप लगाते हुए पाली पुलिस चौकी में शिकायत दी है कि गांव के ही रहने वाले फत्ते और उसके दो बेटों ने उसके पति को शराब पिलाकर उसकी लगभग दो करोड रुपए की जमीन को 19 लख रुपए में लिखवा ली है। पुलिस को दी गई शिकायत में संतोष पत्नी विक्रम सुपुत्र तेजपाल ने कहा है कि उसके एक पुत्र और दो बेटियां हैं। आरोपियों ने पहले उसके पति को शराब पीने की लत लगवाई। फिर उसकी जमीन को हड़पने का प्रयास करने लगे और 7 अगस्त 2024 को उसका पति घर आया और सुबह सोकर नहीं उठा। विक्रम की मौत के 1 महीने बाद जब उसकी पत्नी विधवा पेंशन बनवाने के लिए बैंक गई तो खाते में मात्र 10 लख रुपए मिले। पत्नी के उसे समय होश उड़ गए क्योंकि उसे लगा कि जब मेरा पति कमाता नहीं था तो 10 लख रुपए कहां से आए। जांच पड़ताल करने के बाद पता चला की फतेह सिंह और उसके पुत्र करण, परविंदर पुत्र ब्रह्मजीत, ब्रह्म पुत्र हेती ने धोखे से उसके पति से उसकी लगभग दो करोड रुपए की जमीन को मात्र 19 लख रुपए में लिखवा ली। बाद में विक्रम की मौत से एक दिन पहले आरोपियों ने लगभग 800000 रुपए उसके खाते से निकाल ली और 10 लाख रुपए खाते में थे।
आरोपियों ने सेक्टर 21 A में रहने वाली अंजू नाम की महिला के नाम उसे जमीन की रजिस्ट्री कर दी। शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि उसके पति की मौत के भी यह लोग जिम्मेदार हैं। पत्नी का आरोप है कि शराब पिलाकर उसके पति को रात्रि में यह लोग मृत छोड़ गए थे। इन पर हत्या का भी मामला दर्ज किया जाए। आरोपी पहले भी 1980 में एक व्यक्ति को जलेबी में नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी 8 एकड़ जमीन हड़प चुके हैं। पुलिस से मांग की गई है कि तुरंत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।