Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय में ‘जिलास्तरीय मतदाता जागरुकता समारोह’ का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 19 सितंबर। पं. जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद में SVEEP कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलास्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चन्द्रशेखर वशिष्ठ के निर्देशन में , CSR ट्रस्ट हरियाणा के सहयोग से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में माननीय उपायुक्त फरीदाबाद श्री विक्रम सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा एडिशनल सीईओ CSR ट्रस्ट श्री गौरव सिंह तथा ब्रांड एम्बेसेटर SVEEP फ़रीदाबाद श्री लोकेश राजपूत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय तथा महाविद्यालय समिति के सदस्यों द्वारा माननीय मुख्य अतिथि महोदय तथा अन्य सभी अभ्यागतों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। तदुपरांत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा नृत्य एवं गीत द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चन्द्रशेखर वशिष्ठ ने माननीय मुख्य अतिथि महोदय तथा जिला प्रशासन से आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और सभी से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। SVEEP फरीदाबाद के ब्रांड एम्बेसेटर मिस्टर वर्ल्ड 2023 श्री लोकेश राजपूत ने युवाओं से अनिवार्य मतदान की अपील की तथा इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान भी किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री गौरव सिंह, एडिशनल CEO, सीएसआर ने SVEEP कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए वोट के महत्त्व को समझाया तथा सभी युवाओं से मतदान कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की।
समारोह के मुख्य अतिथि माननीय उपायुक्त महोदय, फ़रीदाबाद श्री विक्रम सिंह ने महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं व प्राध्यापकों से स्वयं मतदान करने तथा अपने साथ साथ 10-10 व्यक्तियों से मतदान कराने की अपील की तथा महाविद्यालय की एनसीसी तथा एनएसएस यूनिट के सभी विद्यार्थियों की विशेष प्रशंसा करते हुए उनसे चुनाव में सहभागिता दर्ज करने का आग्रह किया। माननीय उपायुक्त महोदय ने ज़िला प्रशासन को सभी कार्यक्रमों में सहयोग देने के लिए नेहरू महाविद्यालय की सराहना की तथा इस कार्यक्रम की सफलता हेतु प्राचार्य महोदय, स्टाफ़ सदस्यों तथा विद्यार्थियों द्वारा किए प्रयासों की विशेष रूप से प्रशंसा भी की।
समारोह के अन्त में उपस्थित सभी अतिथियों, प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं को माननीय उपायुक्त महोदय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव हेतु अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई गयी। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. दिनेश जून ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. जोरावर सिंह ने किया।
कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. शबीना सिंह, डॉ. दिनेश जून, डॉ. शैलेश्वर कौशिक, डॉ. कमला चौधरी, डॉ. मोनिषा चौधरी, डॉ. प्रतिभा चौहान, डॉ. राजविंदर कौर, डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. अंकित कौशिक, डॉ. विपिन, डॉ. दीपिका हुड्डा, डॉ. विशाल आदि प्राध्यापकों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। महाविद्यालय की एनसीसी व एनएसएस इकाइयों के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम के आयोजन में विशेष भूमिका निभाई।