Faridabad NCR
ऑटो चालक की हत्या के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जसलीन कौर द्वारा आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना खेड़ीपुल की टीम ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एसीपी क्राइम अमन यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 12 सितंबर को सुबह पुलिस को मवई रोड पर ऑटो में एक शव बरामद हुआ था जिसकी पहचान दिनेश (30) निवासी भारत कॉलोनी के रूप में हुई जो ऑटो चलाने का काम करता है। मृतक के गले निशान थे। पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई करते हुए 12 सितंबर को खेड़ीपुल थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की गई। पुलिस टीम ने इस मामले में तकनीकी आधार पर जांच करते हुए आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पंकज (25) उत्तर प्रदेश के अयोध्या का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के हनुमान नगर में रह रहा है। आरोपी वर्ल्ड स्ट्रीट में एक रेस्टोरेंट में स्टोर मैनेजर के तौर पर काम करता है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि पहले आरोपी दिनेश के पड़ोस में रहता था लेकिन अब कुछ महीनो से वह हनुमान नगर में रह रहा है। पंकज और मृतक की पत्नी का प्रेम प्रसंग था और दिनेश को इसके बारे में पता चल गया। दिनेश ने अपनी पत्नी को पंकज से बात करने से मना कर दिया लेकिन आरोपी बार-बार उसकी पत्नी से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था लेकिन जब संपर्क नहीं हुआ तो आरोपी ने दिनेश को रास्ते से हटाने की सोची और दिनेश को मारने की योजना बनाई। योजना के तहत 11 सितंबर को पंकज ने दिनेश का ऑटो बुक किया था और जब वह दिनेश के ऑटो में बैठकर मवई रोड के पास सुनसान जगह पर पहुंचा तो उसने पीछे से दिनेश का गला रस्सी से दबा दिया जिससे दिनेश की मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर उसके कब्जे से वारदात में प्रयोग रस्सी, मृतक का मोबाइल तथा ₹300 बरामद किए गए। पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।