Faridabad NCR
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन ने प्रवासी मजदूरों को बांटे फल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद के ओल्ड रेलवे स्टेशन से श्रमिक ट्रेन द्वारा बिहार के पूणॢया और भागलपुर जा रहे प्रवासी मजदूरों को रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन के प्रधान जेपी सिंह मक्कड़ और उनकी टीम की तरफ से फल वितरित किए गए। यह फल प्रशासन द्वारा तैयार किए गए फूड पैकेटस के साथ ही बांटे गए। इन दोनों ट्रेनों में लगभग 34 सौ के करीब प्रवासी मजदूरों के बिहार रवाना होने का अनुमान है। इस मौके पर प्रधान जेपी सिंह मक्कड़ ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण मजदूरों का इस तरह फरीदाबाद छोडक़र जाना हम सभी के लिए दुखदायी है क्योकि इन मजदूरों का फरीदाबाद के विकास में बहुत बड़ा योगदान है। श्री मक्कड़ ने प्रशासन और पुलिस महकमें द्वारा मजदूरों के लिए किए गए इंतजामों की दिल खोलकर तारीफ की कहा कि आज अगर प्रवासी मजदूरों का अपने घर जाना संभव हो पाया है तो वो इन सभी के प्रयासों से हो पाया है। उन्होनें प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित और शुभ यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि में आशा करता हुं कि इस महामारी के खत्म होने के बाद आप सभी फिर से यहां आकर अपनी मेहनत और ईमानदारी के बल पर फरीदबाद को नई ऊचाईयों पर ले जाएगें।