Chandigarh
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पोर्टेबल इलैक्टोंनिक वेईंग मशीन के डैमो का किया अवलोकन
Chandigarh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 मई हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज पंचकूला में पोर्टेबल इलैक्टोंनिक वेईंग मशीन के डैमो का अवलोकन किया। उन्होंने मशीन के माध्यम स्वंय लोडिंग एवं अनलोडिंग कई गाडिय़ों का वजन करवाया और निरीक्षण किया।
इस अवसर पर प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी, पुलिस आयुक्त सौैरभ सिंह, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, सचिव क्षेत्रीय परिवहन एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम धीरज चहल, एसडीएम कालका राकेश संधु सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने लोडिंग की गई गाडिय़ों के वजन का बारिकी से निरीक्षण किया औ उसके बाद तीन गाडिय़ों को सामान्य धर्मकांटा पर भेजकर वजन करवाया। उन्होंने खाली गाडिय़ो का भी वजन करवाया और उनका आर सी में लिखे वजन से मिलान किया। उन्होंने काफिले की गाडियों का वजन भी चैक किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पोर्टेबल इलैक्ट्रोनिक वेईंग मशीन से वजन करवाकर आंकड़े एकत्र किए जा रहे है जो वास्तविक आंकड़ों से मेल किए जाएगें। यदि इनका उपयोग सही रहा और आंकडें ठीक हुए तो यह प्रदेश के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगा। यह पोर्टेबल मशीन कहीं भी आसानी से ले जाई जा सकेगी और सडक़ के बीच रखकर लोडिंग एवं अनलोडिंग वाहनों के वजन आसानी से किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस मशीन से 200 टन तक लोडिंग गाडिय़ों का वजन किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कई एनसीआर जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलना चिंता का विषय है फिर भी हरियाणा सरकार कोरोना को लेकर पूरी सक्रियता से कार्य कर रही है। प्रदेशवासियों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे है ओर निगरानी की जा रही है। कई जिलों में कोरोना टैस्टिंग की सुविधाएं एवं अन्य आवश्यक उपकरण बढाए गए है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को इस महामारी से बचना है। इसके अलावा मास्क का प्रयोग करना भी अनिवार्य है।