Faridabad NCR
बडखल से कांग्रेस पार्टी चुनाव हारी, लेकिन निर्वतमान पार्षद जितेन्द्र भड़ाना ने अपने बूथों से दिलाई बढ़त
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : चुनाव में कोई एक पक्ष हारता तो दूसरा पक्ष जीतता है। लेकिन चुनावी नतीजों को जीतने वाला पक्ष और हारने वाला पक्ष गहनता से जांच करता है क्योकि इससे अंदाजा लग जाता है कि किस इलाके में कार्यकताओं ने ज्यादा मेहनत की और कहां कमी रह गई। बडखल विधानसभा क्षेत्र का चुनाव तो कांग्रेस हार गई लेकिन पार्टी के कार्यकताओं की मेहनत में कोई कमी नही रही। वार्ड-21 के निर्वतमान पार्षद जितेन्द्र भड़ाना(जित्ते भाई) ने भी अपने वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जीतोड़ मेहनत की और उनके बूथ नंबर 189 से 228(लकड़पुर,दयालबाग,इरोज गार्डन,शिवदुर्गा विहार और खोरी) तक कांग्रेस के पक्ष में खूब वोट पड़ी और यहां से पार्टी ने भाजपा से 250 वोटों की बढ़त ली। वो अलग बात है कि पार्टी बडखल से चुनाव भाजपा से हार गई लेकिन जितेन्द्र भड़ाना और उनकी टीम की मेहनत और लगन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जितेन्द्र भड़ाना ने कहा कि विजय प्रताप बडखल के लोकप्रिय नेता है, जो लोगों के दिलों पर राज करते है चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह जनता का उन्हें प्यार और आर्शीवाद मिल रहा था वह किसी से छुपा नहीं है। जनता उन्हें विधायक बनाने के लिए उत्सुक थी लेकिन नतीजों से मानों हमारे सपनो पर पानी फेर दिया। हम सभी विजय प्रताप जी के साथ मिल बैठकर पूरे बडखल के नतीजों का जल्दी ही विश्लेषण करेगें और देखेगें कि कमी हमारी तरफ से रही या फिर मतगणना में हमारे साथ खेला हुआ