Connect with us

Faridabad NCR

कुंभकरण को चिर निद्रा से जगाने के लिए डिजिटल साउण्ड की आवाज, हाथी की चिघाड़, शेर की दहाड़ का इस्तेमाल किया

Published

on

Spread the love

New Delhi Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : लालकिला मैदान में आयोजित ख्याति प्राप्त लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया आज श्री पीयूष गोयल वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, भारत सरकार ने लीला स्थल पर प्रभु श्री राम की लीला का अवलोकन किया तथा प्रभु श्री रामचन्द्र जी का तिलक कर वंदना की और आशीर्वाद लिया, इस अवसर पर सभी राम भक्तों को दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई दी।

लीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार आज गणेश वंदना से लीला का प्रारंभ हुआ, कुंभकरण वध, लक्ष्मण-मेघनाद युद्ध, मेघनाद वध, सुलोचना का शीश मांगने हेतु रावण से आज्ञा मांगना, राम शिविर में सुलोचना का आना, पति का शीश लेकर जाना, विभीषण का उसे आत्म दाह के लिए रोकना, रावण द्वारा अहिरावण का आहवान पाताल लोक से अहिरावण का आगमन, राम-शिविर से अहिरावण द्वारा भेष बदलकर राम लक्ष्मण को पाताल लोक ले जाना, मकरध्वज हनुमान युद्ध, अहिरावण वध तक की लीला का मंचन हुआ।

अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि दिल्ली के पूर्व मेयर जत्थेदार अवतार सिंह कद, वजन, बुंलद आवाज से जाने जाते है, आज लीलास्थल लालकिला मैदान पर कुंभकरण का दमदार अभिनय किया मैदान पर बैठे सभी रामभक्तों ने तालिया बजाई। डिजिटल साउंड की आवाज में 135 किलो के जत्थेदार अवतार सिंह कुंभकरण को चिर निद्रा से उठाने के लिए 8 ट्रेक साउण्ड, जमीन हिला देने वाली आवाज से, हाथी की चिघाड़, शेर की दहाड़, 101 मटके फोडे गये, तीर, भाले से भेदकर, ढोल, नगाडे के नाद से जगाया गया, खाने के लिए 101 किलो मिठाई, खाना, सैकड़ो लीटर पानी पिलाया गया।

कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने यह भी जानकारी दी कि लीला स्थल लाल किला मैदान पर दशहरा पर्व के लिए 120-110-100 फीट हाईट के रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतलें लगाये गये है, पुतले बहुत ही आर्कषक है, जब रावण के पुतले पर तीर चलेगा तो नाभी से अमृत गिरेगा, आंखे मटकेंगी, आंखो से खून के आंसु टपेंगे, हाथ में तलवारें घुमती नजर आयेंगी, गले की मालाएं रंग- बिरंगी अलग अलग रंगों में नजर आयेंगी, मुंह से हे राम, हे राम का उदघोष करते हुए पुतले का दहन होगा। वही लीला स्थल पर रावण, कुंभकरण, मेघनाद के पुतले के अलावा चौथा पुतला भी लगाया गया है महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ, पिछले दिनों कोलकता में डाक्टरों की हड़ताल की वजह से हजारों लोगों को इलाज से वंचित होना पड़ा, सरकार से आग्रह है कि कड़े कानून बनाये जाये महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए। महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अत्याचारियों के पुतले का दहन होगा।

लीला पश्चात् कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल, चेयरमैन पवन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन, सौरव गुप्ता, संदीप भूटानी, कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल, लीला मंत्री प्रवीण सिंहल, राजेश वर्मा, गौरव सुरी, राजकुमार गुप्ता, वीरू सिंघी, लोकेश बंसल आदि सभी पदाधिकारियों ने आये हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया और प्रभु श्रीराम की आरती एवं चरण वंदना के साथ लीला सम्पन्न हुई।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com