Faridabad NCR
गौदाम में अवैध रुप से एकत्रित किए गए पटाखों में लगी आग, पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर किया काबू, मामला दर्ज
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दे कि 19 अक्टूबर को पुलिस चौकी चांदपुर की टीम गस्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम को पुलिस कंट्रोल रुम से सुचना प्राप्त हुई कि गाँव लैहंडौला मे एक पटाखो के गौदाम में आग लगी हुई है व पटाखे फटने की आवाज आ रही है। जिसपर पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड के हेल्पलाईन नम्बर 101 पर सम्पर्क कर सूचना दी। फायर ब्रिग्रेड की तीन गाडियॉ मौक पर आई जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया। मौके पर पटाखे के कुल पैकेट 203 पैकेट मिले व बिखरे, जले व गिल्ले पटाखा के भी मिले, इस प्रकार कुल 139 किलोग्राम पटाखे बरामद हुए। पुलिस चौकी चांदपुर द्वारा गौदाम मालिक विनोद व किराएदार अमीत से पटाखों के संबंध में दस्तावेज/अनुमति उपलब्ध कराने बारे सूचना दी गई परन्तू किसी प्रकार का कोई दस्तावेज व अनुमति प्रस्तुत नही की गई जिसपर गौदाम के मालिक विनोद व किराएदार अमीत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में अनुसंधान जारी है।