Faridabad NCR
अवैध हथियारों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध शाखा उंचा गांव ने बरामद किए 2 देसी कट्टा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने 2 आरोपियो को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में पदम सिंह उर्फ भीम व सुमित उर्फ डोरीमोन का नाम शामिल है। पदम सिंह उर्फ भीम मूल रुप से उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले तथा वर्तमान में गदपुरी कॉलोनी पलवल तथा सुमित उर्फ डोरीमोन भाटिया कॉलोनी बल्लबगढ़ का रहने वाला है। पदम सिंह को अपराध शाखा की टीम ने बल्लबगढ एरिया से काबू किया है। तलाशी लेने पर देसी कट्टा बरामद किया गया है जिसको वह कोकिला वन में किसी व्यक्ति से 5000/-रु में लोगो को डराने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी से पूछताछ में एक गाडी चोरी करने के मामले का भी खुलासा हुआ जिस गाडी को उसने SGM नगर एरिया से चोरी किया था। गाडी को दशहरा ग्राउंड बल्लबगढ़ से बरामद किया गया है।
सुमित उर्फ डोरीमोन को अपराध शाखा टीम ने सैनिक स्कूल सेक्टर-63 बल्लबगढ़ एरिया से काबू किया गया है। आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद किया। देसी कट्टे को वह 5000/-रु में बल्लबगढ़ में किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लया था आरोपी पर पूर्व में भी 2 लडाई-झगडे के मामले दर्ज है। जिनके खिलाफ संबंधित थानों में अवैध हथियार की धाराओं में मामले दर्ज किए गए व पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा दिया गया।