Faridabad NCR
सीएमओ डॉ. अशोक कुमार तथा डिप्टी सीएमओ डॉ. राम भगत ने किया एडवांस न्यूरो लैब का उद्घाटन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 29 अक्टूबर। वर्ल्ड स्ट्रोक डे पर ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 86 स्थित एकॉर्ड अस्पताल में एडवांस न्यूरो लैब को लेकर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सीएमओ डॉ. अशोक कुमार तथा डिप्टी सीएमओ डॉ. राम भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डॉ.अशोक ने रिबन काट कर एडवांस न्यूरो लैब का शुभारंभ किया।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे अस्पताल न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. रोहित गुप्ता ने बताया कि जिले की यह पहली एडवांस डिजिटल न्यूरो लैब है। जिसमें ट्रांस क्रेनियल डॉपलर के माध्यम से सिर के अंदर ब्रेन की धमनियों को अल्ट्रासाउंड के माध्यम से देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि नई तकनीक के जरिए ब्रेन की सभी नसों में ब्लड का फ्लो देख लेते है। इससे स्ट्रोक के इलाज में काफी सहायता मिलती है।
डॉ. मेघा शारदा ने बताया कि एडवांस न्यूरो लैब में ब्रेन से जुड़ी अन्य बीमारियों की जांच ओर निदान के सभी अत्याधुनिक उपकरण मौजूद हैं। न्यूरोपैथी के लिए सुडो स्कैन की सुविधा है। जिसमें ऑटोनोमिक न्यूरोपैथी की जांच करती है।
न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. संदीप घोष ने बताया कि वीएनजी टेस्ट से चक्कर ओर वेस्टिबुलर वर्टिगो के मरीजों के इलाज में सहायता मिलती है । इसमें अलग-अलग आंखों की मूवमेंट्स के जरिए दिमाग की बिमारी की जांच की जाती है और आंखों और ब्रेन के कनेक्शन के परीक्षण के आधार पर मरीज का इलाज किया जाता है।
डॉ. रोहित गुप्ता ने कहा कि ब्रेन स्ट्रोक का आज एकॉर्ड अस्पताल में विश्व स्तरीय आधुनिक तकनीकों से इलाज उपलब्ध हैं। यदि ब्रेन स्ट्रोक का मरीज समय पर अस्पताल पहुंच जाता है तो उसका पूर्ण इलाज संभव है। इलाज के बाद वह फिर से अपनी नॉर्मल लाइफ जी सकता है।