Faridabad NCR
दीवाली पर पटाखों के प्रदूषण से आंखों का रखे खास ध्यान : डा. मनोज राय मेहता
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : दिवाली का त्योहार हमारे जीवन में रंग और खुशी भर देता है, लेकिन दिवाली पर प्रदूषण, खासकर पटाखों के धुएं, हमारी आंखों पर गंभीर प्रभाव डाल सकते हैं। ड्राई आई सिंड्रोम और एलर्जी जैसी समस्याएं इस समय आम हो जाती हैं। आंखें हमारे शरीर का सबसे संवेदनशील अंग हैं, और इन्हें धुएं और प्रदूषण से सुरक्षित रखना आवश्यक है। यह जानकारी फरीदाबाद शहर के डॉ मेहता आई केयर हॉस्पिटल के वरिष्ठ सलाहकार नेत्र सर्जन डॉ मनोज राय मेहता ने देते हुए बताया कि पटाखों के धुएं और केमिकल से आँखों पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है। पटाखों से निकलने वाली तेज रोशनी और इसके धुएं हमारी आंखों में गंभीर समस्याएं पैदा करने का काम कर सकते हैं। हवा में फैले हानिकारक कण आँखों में जलन, खुजली और लालिमा का कारण बन सकते हैं। पटाखों का धुआं आंखों की नाजुक सतह पर सीधे असर करता है, जिससे नजर धुंधली हो सकती है। उन्होंने बताया कि त्यौहार दिवाली पर पटाखों के कणों का आंखों के अंदर जाने से गंभीर इन्फेक्शन या चोट लगने की संभावना भी होती है। इस समय तो पराली के जलने से हवा बाहत ज्यादा खऱाब हो रही है खराब हवा और धुएं की अधिकता से आँखों की नमी कम हो जाती है। यह ड्राई आई सिंड्रोम का कारण बन सकता है, जिसमें आँखें सूख जाती हैं और इनमें जलन व असुविधा महसूस होती है। यह स्थिति विशेष रूप से उन लोगों के लिए गंभीर हो सकती है जो पहले से ही आँखों की समस्याओं, जैसे कंजक्टिवाइटिस या आई फ्लू से पीडि़त हैं। डा. मेहता ने बताया कि दिवाली के दौरान आंखों की समस्याओं से बचाव के लिए गॉगल्स या चश्मे का उपयोग करें, क्योंकि ये धुएं और प्रदूषकों से आंखों को सुरक्षित रखते हैं। इसके अलावा, यह आपको तेज रोशनी से भी बचाने में मदद करते हैं, जिससे आपकी आंखों की सेहत बेहतर बनी रहती है। आंखों को रगडऩा जलन को बढ़ा सकता है और अधिक एलर्जन्स को अंदर ला सकता है। यदि आपकी आंखें खुजली कर रही हैं, तो धीरे से पलक झपकें या आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें। यदि आंखों में जलन महसूस हो, तो तुरंत साफ पानी से धो लें और एंटी-एलर्जिक आई ड्रॉप का इस्तेमाल करें। ड्राई आई की समस्या से बचने के लिए आंखों में लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप का उपयोग करें और इन्हें नियमित अंतराल पर डालें। यह आपकी आंखों को नमी प्रदान करता है और जलन को कम करता है, जिससे आप बेहतर महसूस कर सकते हैं।