Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के छात्र राजकुमार नें रोहतक में आयोजित ताईक्वानवाडो प्रतियोगिता में काँस्य पदक हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में अध्ययनरत छात्र राजकुमार नें महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित ताईक्वानवाडो खेल की अन्तरमहाविद्यालयी प्रतियोगिता में काँस्य पदक हासिल कर अपने माता-पिता और गुरुओं के साथ-साथ न केवल महाविद्यालय का ही नाम बल्कि ज़िले का भी नाम रोशन किया है।
दिनाँक 28/10/2024 एवं 29/10/2024 को हुई दो दिवसीय ख़ेल प्रतियोगिता का आयोजन महर्षि दयानंद विश्विद्यालय के ख़ेल परिसर में आयोजित किया गया जहाँ करीब 20 महाविद्यालयों से पधारे करीब 100 खिलाड़ियों कड़े मुक़ाबले में छात्र राजकुमार नें काँस्य पदक हासिल किया। उनकी इस जीत पर महाविद्यालय के प्राचार्य आदरणीय डॉ. चंदर शेखर वशिष्ठ जी, महाविद्यालय के ख़ेल गुरू श्री विमलप्रकाश गौतम जी, वरिष्ठ प्रोफेसर ड़ॉ. शैलेश्वर कौशिश जी एवं समस्त महाविद्यालय परिवार नें छात्र को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आये दिन राजकीय महाविद्यालय खेलों में नए आयामों की ओर अग्रसर है।