Faridabad NCR
पृथला के विधायक रघुबीर तेवतिया ने विधानसभा सत्र में उठाई आवाज
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 14 नवंबर। पृथला के कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया ने गुरुवार को हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान पृथला क्षेत्र की कई मांगें उठाईं। उन्होंने विधानसभा में उपमंडल और ट्रामा सेंटर बनाए जाने समेत अन्य मांगें भाजपा सरकार के समक्ष रखीं। क्षेत्र से दूसरी बार कांग्रेस से विधायक बनने के बाद आज चालू विधानसभा सत्र में बोलते हुए तेवतिया ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बल्लभगढ़ से पलवल तक का क्षेत्र पृथला क्षेत्र में आता है। इस क्षेत्र में ट्रामा सेंटर नहीं है। इससे सडक हादसा होने पर लोगों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता है और उनकी जान चली जाती है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रामा सेंटर खोलने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने नगर परिषद द्वारा फिरोजपुर में बनाए गए डंपिंग यार्ड का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि पलवल क्षेत्र का कचरा डालने के लिए पृथला क्षेत्र के गांव फिरोजपुर में डंपिंग यार्ड बनाया गया है। इस डंपिंग यार्ड से ग्रामीण परेशान हैं। इस डंपिंग यार्ड को स्थानांतरित कर पलवल में ही बनाया जाए। उन्होंने क्षेत्र की टूटी सडक़ों की खस्ता हालत का भी जिक्र किया।
क्षेत्र में उपमंडल बनाने की मांग रखते हुए तेवतिया ने कहा कि पृथला क्षेत्र पलवल व फरीदाबाद जिले में बंटा हुआ है। 34 गांव पलवल में और 70 गांव फरीदाबाद में आते हैं। इनमें कहीं भी उपमंडल नहीं है और लोगों को अपने कार्य कराने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। पलवल जिले के 34 गांवों के लिए पृथला गांव में उपमंडल मनाया जाए। वहीं, फरीदाबाद जिले के गांवों के लिए मोहना, दयालपुर या फतेहपुर बिल्लौच गांव में उपमंडल बनाया जाए। बल्लभगढ़ ब्लॉक का नाम बदलकर उसे दयालपुर, अटाली या छायंसा के नाम पर रखा जाए। इसके अलावा उन्होंने मांग रखी कि पृथला क्षेत्र के पलवल जिले में पडऩे वाले 34 गांवों में कोई कॉलेज नहीं है। छात्र हितों को ध्यान रखते हुए गांव अलावलपुर में कॉलेज का निर्माण कराया जाए।
तेवतिया ने कहा कि उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए उनके द्वारा उठाई गई यह मांगें जनता से सीधी जुडी हुई हैं। वह सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा किया जाए। ताकि क्षेत्र का विकास हो सके उअर जनता को राहत मिल सके। वह इन मांगों को पूरा कराने के हरसंभव