Faridabad NCR
शताब्दी महाविद्यालय में केनवा डिजाइनिंग एंड एडिटिंग पर वर्कशॉप
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने एकाउंट्स को सही तरीके से प्रमोशन सीखाने के लिए केनवा डिजाइनिंग एंड एडिटिंग एप पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों को सोशल मीडिया एकाउंट्स पर इस्तेमाल होने वाले डिफरेंट आइकन्स, मीम्स क्रिएशन, वीडियो एडिटिंग, पोस्टर डिजाइनिंग, प्रेजेंटेशन मेकिंग, रिज्यूमे राइटिंग, इनविटेशन कार्ड मेकिंग जैसी फीचर्स का इस्तेमाल करना सीखाना रहा। पत्रकारिता विभाग की ही दो असिस्टेंट प्रोफेसर्स राधिका मित्तल व कृतिका ने रिसोर्स पर्सन के रूप में भूमिका अदा की। दोनों ही शिक्षिका अध्यापन से पहले मीडिया जगत में अलग-अलग डिजाइनिंग व एडिटिंग सॉफ्टवेयर पर व्यावसायिक दक्षता हासिल कर चुके हैं, जिसका लाभ आज छात्रों को मिला।
महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने बताया कि हमें अपने सिलेबस से हटकर वर्तमान दौर में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी को छात्रों को सिखाना होगा जिससे वो अपना कोर्स कम्पलीट करने के बाद एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकें। विभागाध्यक्ष रचना कसाना ने भी छात्रों को मीडिया जगत में केनवा अलग-अलग उपयोग के बारे में बताया और उन्होंने इस सफल वर्कशॉप के लिए प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया, राधिका, कृतिका, उपस्थित शिक्षकों व छात्रों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर तकनिकी सहायक प्रमोद कुमार, पीआरओ वीरेंद्र सिंह व बीवॉक से रजनी टुटेजा शामिल रहे। वर्कशॉप में बीएजेएमसी व बीवॉक के लगभग 60 छात्रों ने भाग लिया।