Faridabad NCR
नशा तस्करी के मामले में अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने सोर्स को किया गिरफ्तार, हत्या के मामले में है जेल में बंद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दे की 12 सितंबर को नीमका जेल फरीदाबाद में 20.30 ग्राम सुल्फा/चरस बरामद हुई थी, जिस संबंध में जेल अधिकारियों की शिकायत पर थाना सदर बल्लबगढ़ में अभियोग पंजीकृत हुआ, मामले का अनुसंधान अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर द्वारा किया गया,
अपराध शाखा की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी लेखराज व मनोज को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी अलग-अलग हत्याओं के मामले में नीमका जेल फरीदाबाद में बंद थे आरोपी मनोज ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि मनीष कुमार उर्फ मोनू ( थाना पल्ला के एक हत्या के मामले में जेल में बंद) ने नशा उपलब्ध कराया था जिस पर अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने आरोपी मनीष कुमार उर्फ मोनू को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करके गिरफ्तार किया है मनीष कुमार उर्फ मोनू मूल रुप से छत्तीसगढ़ के जिला बेमितारा दुर्ग का रहने वाला है तथा वर्तमान में गुजरात के जिला सूरत में रहता था। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि जेल में एक प्राइवेट व्यक्ति से नशा लिया था। प्राइवेट व्यक्ति की तलाश करके आगामी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।