Faridabad NCR
दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध करने के उद्देश्य से जांच माप शिविर का किया गया आयोजन : बिजेन्द्र सोरोत
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : ज़िला उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद विक्रम सिंह निर्देशानुसार सचिव बिजेन्द्र सौरोत नेतृत्व में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा एलिम्को केंद्र फरीदाबाद के सहयोग से दिव्यांग व्यक्तिओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध करने के उदेश्य से रैडक्रॉस भवन सेक्टर 12 फरीदाबाद में जांच माप शिविर का आयोजन किया गया।
डॉ सुषमा गुप्ता, वाईस चेयरपर्सन, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ ने इस जाँच माप शिविर का दौरा किया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में उन दिव्यांग व्यक्तिओं की पहचान की जाएगी जिन्हे तीनपहियाँ साइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र इत्यादि की आवश्यकता होगी।
पुरषोत्तम सैनी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के द्वारा बताया गया कि इस शिविर के आयोजन का उदेश्य एक समावेशी समाज के लिए एक सार्थक दृष्टिकोण तैयार करना है, जो दिव्यांग व्यक्तियों हेतु सशक्तीकरण और उनके जीवन को विभिन्न सुविधाओं के साथ सुनिश्चित करना है।
शिविर निदेशक डॉ जयपाल सिंह के द्वारा बताया गया की जांच माप शिविर उपरांत लाभार्थियों को 3 दिसंबर 2024 को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण प्रदान किये जाएंगे जिनमे बैटरीचालित तिपहिया साइकिलें, हाथ से चलने वाली तिपहिया साइकिलें, फोल्डिंग व्हीलचेयर, वॉकर, छड़ी, ब्रेल किट, रोलर्स, बी.टी.ई. श्रवण यंत्र, सी.पी. कुर्सियां, सेंसर आधारित इलेक्ट्रॉनिक सुगम्य छड़ी, स्मार्टफोन, ब्रेल किट, ए.डी.एल. किट (कुष्ठ रोग के लिए सहायक) और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कृत्रिम अंग तथा कैलीपर्स शामिल हैं।
जांच माप शिविर में उपस्थित एलिम्को टीम के द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया। जांच माप शिविर में रेडक्रॉस स्टाफ से सुगम, राजेश, रामबरन,रामकिशोर तथा एलिम्को टीम ने पूरा सहयोग दिया।