Faridabad NCR
मोबाइल फोन व इलैक्ट्रोनिक की दूकान से पैसे व सामन चोरी करने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 25 नवम्बर। बता दे कि मोहित शर्मा वासी गांव अरुआ फरीदाबाद ने चौकी इन्चार्ज अग्रसैन चौक बल्लबगढ में एक शिकायत दी जिसमें बताया कि उसने तिगांव रोड होली चौक पर OM MOBILE STORE मोबाईल और इलैक्ट्रोनिक है। मकान मालिक देवेन्द्र का फोन आया कि दुकान का शटर टुटा हुआ है जिसपर CCTV फुटेज चैक करने पर पता चला की दो व्यक्तियो ने दुकान का शटर तोड कर दुकान के अन्दर से करीब 50-55 मोबाइल व करीब 30-35 हजार रुपये का सामान चोरी करके ले गए।
मामले में अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी मुस्ताक उर्फ सुसा वासी गांव दुलावट तावडू जिला नहूं को अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यम से सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए नहूं से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने फोन को किसी व्यक्ति से बेचने के लिए लिया था। आरोपी ने कुल 6 फोन लिए है। मामले में पूछताछ के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से फोन देने वाले आरोपियों की जानकारी ली जाएगी।