Faridabad NCR
महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद द्वारा 24 वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह 1 दिसम्बर को, 80 जोड़े बंधेगें विवाह बंधन में
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 27 नवम्बर। महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद के द्वारा 80 जोड़ों का 24 वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह 1 दिसम्बर को हिन्दू रीति-रिवाज से किया जाएगा।
समिति के प्रधान डा. ब्रह्मप्रकाश गोयल ने बताया कि बारात अग्रसेन भवन सेक्टर-19 से दोपहर 2 बजे ओल्ड फरीदाबाद की मेन मार्केट से साई मंदिर सेक्टर-16 के सामने से होती हुई सेक्टर-16ए स्थित दशहरा मैदान फरीदाबाद में पहुंचेगी। बारात में 2 दर्जन बैंड बाजे, डीजे, आतिशबाजी, फूलों की वर्षा व अलग-अलग घोडिय़ों पर दूल्हे सवार होकर बारात की शोभा बढ़ाएंगे। मैन बाजार में जगह-जगह बारातियों का स्वागत भी किया जाएगा।
श्री गोयल के अनुसार सेक्टर-16 ए दशहरा मैदान में सायं 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, अद्भुत एवं भव्य सामूहिक जयमाला, फेरे व रंगीन रोशनियों का प्रबंध किया जाएगा। वहीं सभी दूल्हा-दुल्हन और बारातियों के लिए अलग-अलग पंडाल व फेरे की व्यवस्था की जाएगी। सभी दूल्हा दुल्हन एवं बारातियों की सामूहिक भोजन की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांड़ा, उद्योगपति एस.एस. अग्रवाल सहित कई प्रदेशों से उच्च अधिकारी गण, सांसद, मंत्री, विधायक, पार्षद, सामाजिक व राजनीतिक संगठन के पदाधिकारीगण व प्रमुख उद्योग पति, व्यापारीगण एवं समाजसेवी उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे और सभी नवयुगलों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। उन्होंंने बताया कि समिति को प्रशासन, शासन, दानदाताओं व जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है।
इस बैठक में संरक्षक अनिल गुप्ता, राजीव गोयल, मुकेश गर्ग, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलराज गुप्ता, लक्ष्मी नारायण मित्तल, महासचिव भुवनेश्वर अग्रवाल, संजीव कुशवाहा, उप प्रधान गिरीश मित्तल, गौरव अग्रवाल, एडवोकेट आर के गौड़, विनीत गर्ग, रज्जी गुप्ता, लोकेश गर्ग, अजय गर्ग, वीके अग्रवाल, जीडी गोयल, अशोक प्रधान, सचिव प्रवीण अग्रवाल, बालकिशन मंगला, प्रमोद गोयल, प्रहलादराम, सतपाल गुप्ता, मनोज कंसल, महेश बिछोरिया, हेतराम कर्दम, हर्ष कुमार गर्ग, पदमचंद, प्रचार सचिव शिव प्रसाद, मनीष मिश्रा, पवन गर्ग, रजत गोयल आदि का अहम योगदान रहा।