Connect with us

Faridabad NCR

सभी जिला परिषद सदस्यों में समानता से हो विकास राशी का बंटवारा: रघुबीर तेवतिया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : शुक्रवार को आयोजित जिला परिषद फरीदाबाद की बैठक में पृथला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक चौधरी रघुबीर तेवतिया ने विशेष रूप से भाग लेकर पृथला क्षेत्र से जुडे मुद्दों को प्रभावी ढंग़ से उठाया। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के अध्यक्ष विजय लोहिया ने की जबकि बैठक में जिला परिषद के सीईओ सतबीर मान के अलावा सभी जिला पषिद के सदस्य व प्रशासनिक अधिकारी भी मुख्यरूप से मौजूद रहे।
पृथला के विधायक चौधरी रघुबीर तेवतिया ने बैठक में जिला परिषद के सभी सदस्यों को विकास कार्यों के लिए दी जाने वाली राशी को समानता से बांटने की बात रखी वहीं उन्होंने चंदावली, मछगर, दयालपुर, अटाली, मौजपुर से केजीपी को जोडने वाली सडक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह मुख्य मार्ग है और यहां से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। पिछले तीन साल से इस सडक़ का बुरा हाल है, और इस सडक़ निर्माण के टेंडर का समय निकल चुका है, मगर अभीतक सडक़ का काम पूरा नहीं किया गया है, जिसके चलते यहां लंबे जाम लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस सडक़ की हालत खस्ता है, जल्दी से जल्दी इस सडक़ का निर्माण पूरा किया जाए। वहीं उन्होंने मोहना गांव में पानी की समस्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गांव का ट्यूबवैल 2 महीने से खऱाब है, जिससे पानी की समस्या बनी हुई है उसको जल्दी से ठीक किया जाए।
वहीं उन्होंने पृथला क्षेत्र के गांव नंगला मोटूका व फिराजपुर में बनाए गए डंपिंग यार्ड का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार ने पृथला क्षेत्र को क्या कूडा घर समझ रखा है जो एक ही क्षेत्र में 2-2 गावों में कूडा घर बनाए दिए हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिले के नंगला मोटूका तथा पलवल जिले के फिरोजपुर गांव में कूडा घर बनाए गए जिससे दोनों ही स्थानों पर गंदगी के ढेर लग गए हैं। सरकार जल्द से जल्द इन दोनों ही गावों में बने कूडा घरों को कही और सिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा विधानसभा में भी उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उठाया था। उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र पूर्णरूप से ग्रामीण पृष्ठभूमि का क्षेत्र है। इस क्षेत्र में एक भी शहर नहीं लगता। इसलिए गावों के विकास की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी।
विधायक रघुबीर तेवतिया ने बैठक के माध्यम से जिले के तमाम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह से लंबित पडे विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करें तथा जनता के प्रति अपनी जवाबदेही को समझते हुए समानता को प्रभावी ढंग से लागू करें। उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र के साथ विकास का सौतेला व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। लोगों के हकों की आवाज को वह विधानसभा से लेकर हर स्तर पर उठाएंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com