Faridabad NCR
सेक्टर-31 में घर के साथ लगते प्लाट में घुसकर अंदर खडी गाडी में लगाई थी आग, पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियो को किया काबू
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 03 दिसम्बर। बता दे कि 02 दिसम्बर को हिमांशु वासी सेक्टर-31 फरीदाबाद ने थाना सेक्टर-31 में शिकायत देकर बतलाया कि 1/2 दिसम्बर की रात को समय करीब 12.30 बजे 3/4 अज्ञात व्यक्ति उसके घर के शब्द के साथ लगते प्लांट के अंदर घूसे औऱ प्लाट में अंदर खडी हुई उसकी गाडी जिप्सी को उन लोगो ने आग लगाकर जला दिया। जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर-31 में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर कार्रवाई की जा रही थी।
पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल उषा ने प्रैस वार्ता के दौरान बतलाया कि थाना सेक्टर-31 प्रभारी सुरेन्द्र के नेतृत्व में टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए तनूज, दिपांशु और पंकज उर्फ मन्नू वासियान SGM नगर को काबू किया है। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि वारदात से 2/3 दिन पहले आरोपी तनूज अपनी महिला मित्र के साथ गाडी में शिकायतकर्ता हिमांशु के घर के सामने खडा था जिसको हिमांशु ने घर के सामने खडे ना होने बारे और उसको धमका कर वहां से भेज दिया। अपनी महिला मित्र के सामने हुई बेज्जयती का बदला लेने के लिए तनूज ने अपने 2 साथी दिपांशु व पंकज के साथ मिलकर 1/2 दिसम्बर की रात को समय करीब 12.30 बजे शिकायतकर्ता के घर सेक्टर-31 के साथ लगते प्लॉट में घुसकर अंदर खडी जिप्सी में आग लगाकर भाग गए।
पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि आरोपियो के द्वारा वारदात के समय बिना नम्बर की मोटरसाइकिल का उपयोग किया था। मामले की जांच CCTV के माध्यम से की गई परंतु सुराग नही लगा। जिसपर पुलिस द्वारा पुनः शिकायतकर्ता से प्रत्येक पहलू पर पूछताछ की गई जिसमें पता चला की घटना के 2 दिन पहले उसके घर के सामने खडी एक गाडी के चालक से शिकायतकर्ता की कहासुनी हुई थी। जिसपर पुलिस द्वारा उस गाडी का नम्बर प्राप्त करके आरोपियों तक पहुंचकर मामले को सुलझाया है। अपराधिक रिकॉर्ड से पाया गया है कि आरोपी पंकज के विरुद्ध एक हत्या का मामला दर्ज है।