Faridabad NCR
600 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को अपराध शाखा NIT की टीम ने किया गिरफ्तार,अवैध नशा उपलब्ध कराने वाला आरोपी भी गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 05 दिसंबर। बता दे कि अपराध शाखा NIT 04 दिसंबर को गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी के गांजे के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। जिस पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी कैफ वासी SGM नगर को गली न-3 SGM नगर से 600 ग्राम गांजा सहित काबू किया। आरोपी के खिलाफ थाना SGM नगर में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह 600 ग्राम गांजा उसके साथी विपिन वासी नैहरू कालानी फरीदाबाद से खरीदकर लाया था। अपराध शाखा ने कार्यवाही करते हुए साथी आरोपी विपिन को नैहरू कालानी फरीदाबाद से गिरफ्तार किया। आरोपी विपिन से पूछताछ में सामने आया कि वह 1 किलो गांजा दिल्ली सदर बाजार से 10000रू में किसी अनजान व्यक्ति से खरीद कर लाया था।जिसमें से 600 ग्राम उसने आरोपी सुभम को बेच दिया और 400 ग्राम गांजा उसने खुद के लिए इस्तेमाल कर लिया। पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।
अपराधिक रिकार्ङ अनुसार आरोपी विपिन पर NDPS अधिऩियम के तीन मुकदमे तथा कैफ पर 2 मुकदमे NDPS के व एक मुकदमा अवैध हथियार अधिनियम का फरीदाबाद मे दर्ज है