Faridabad NCR
देसी पिस्तौल सहित आरोपी को अपराध शाखा NIT की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 10 दिसम्बर। बता दे कि 09 दिसम्बर को अपराध शाखा NIT की टीम गस्त पर थी। गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि राजकुमार गाँव बहबलपुर फरीदाबाद के पास देशी पिस्तौल है, जिसको अपराध शाखा की टीम ने उनकीर गोल चक्कर पेट्रोल पंप के पास से काबू किया, जिससे मौके पर देसी पिस्तौल बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना सुरजकुण्ड में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
पुछताछ में सामने आया कि वह देसी पिस्तौल को सिकंदराबाद से किसी अन्जान व्यक्ति से 7000/-रु में खरीद कर लाया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।