Faridabad NCR
अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद की टीम ने गांजा सप्लाई करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 12 दिसम्बर। बता दे कि 24 जुलाई आरोपी पप्पू सिंह को ट्रांसपोर्ट नगर, सेक्टर 58 से मोटरसाइकिल पर नशा तस्करी करते हुए काबू किया था। आरोपी के मोटरसाइकिल पर बैग से 21.695 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि वह गांजा को छाता उ.प्र. से रामजीत से 1,26,000/- रु में खरीद कर लाया था। अपराध शाखा टीम ने कार्रवाई करते हुए 29 जुलाई को रामजीत को गिरफ्तार किया गया था, रामजीत ने बताया कि वह गांजा को खेमचन्द उर्फ पप्पू से 1,10,000/-रु में खरीद कर लाया था।
मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने खेमचंद वासी छाता जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को 11 दिसंबर को गोवर्धन रोड कस्बा छाता उ.प्र. से गिरफ्तार किया है, आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार पर आरोपी खेमचंद उर्फ पप्पू पर नशा तस्करी का एक मामला पलवल में दर्ज है।