Connect with us

Faridabad NCR

राष्ट्रीय लोक अदालत मे लंबित मामलों का निपटारा आसान, सहमति आधारित समाधान को बढ़ावा : सीजेएम रितु यादव

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 दिसंबर। जिला फरीदाबाद के सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप गर्ग की अध्यक्षता एवं निर्देशानुसार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रितु यादव ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा शनिवार, 14 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 7 बेंचों का गठन किया गया है। जिला अदालत, सेक्टर-12 में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

इन अदालतों में लगेंगी लोक अदालतें:-

सीजेएम रितु यादव ने बताया कि मोटर दुर्घटना दावा याचिकाओं के लिए मोटर दुर्घटना दावा याचिकाओं के लिए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमृत सिंह चालिया, साथ पैनल अधिवक्ता/सदस्य रईस खान, मोटर दुर्घटना दावा याचिकाओं के लिए एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज अमृत सिंह चालिया के साथ जग प्रवेश पैनल अधिवक्ता/सदस्य नियुक्त किया गया है।

आपराधिक/सिविल/विद्युत अधिनियम मामलों के लिए सुश्री ज्योति लांबा, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज के साथ सुश्री अर्चना गोयल, पैनल अधिवक्ता/सदस्य नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार पारिवारिक न्यायालय के मामलों के लिए एलडी अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश (परिवार न्यायालय) विजय जेम्स के साथ सुश्री निर्मला कुमारी पैनल अधिवक्ता/सदस्य किया गया है। एमसीएफ और सारांश मामलों के लिए एल.डी. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेंद्र सिंह के साथ अवदेश कुमार शर्मा पैनल अधिवक्ता/सदस्य नियुक्त किया गया है।

इसी तरह ट्रैफिक चालान और सिविल आपराधिक मामलों के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नवीन कुमार के साथ सुनील कुमार पैनल अधिवक्ता/सदस्य नियुक्त किया गया है। ट्रैफिक चालान और सिविल आपराधिक मामलों के लिए अनिल कुमार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ ही सुश्री संगीता भाटी पैनल अधिवक्ता/सदस्य लगाया गया है। ट्रैफिक चालान और सिविल आपराधिक मामलों के लिए सौरभ शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ बुद्ध देव दास, पैनल अधिवक्ता/सदस्य, और ट्रैफिक चालान और सिविल आपराधिक मामलों के लिए अमितेंद्र सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ सुश्री कश्मीरी देवी, पैनल अधिवक्ता/सदस्य तथा ट्रैफिक चालान और सिविल आपराधिक मामलों के लिए रजत कुमार कनौजिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ ही सुश्री पूजा पावा, पैनल अधिवक्ता/सदस्य को लगाया गया है। ट्रैफिक चालान और सिविल आपराधिक मामलों के लिए दीपक यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ सुश्री सुमन फुल्ले, पैनल अधिवक्ता/सदस्य, ट्रैफिक चालान और सिविल आपराधिक मामलों के लिए सुश्री कोमल दहिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ पैनल अधिवक्ता/सदस्य हिमांशु रावत, ट्रैफिक चालान और सिविल आपराधिक मामलों के लिए सुश्री प्रेरणा आर्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ सुश्री रंजीता पटेल पैनल अधिवक्ता/सदस्य लगाया गया है।

वहीं 138 एनआई एक्ट मामलों के लिए तरुण चौधरी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ मुकेश कुमार पैनल अधिवक्ता/सदस्य को, 138 एनआई एक्ट मामलों के लिए सुश्री हिमानी सागर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ सुश्री मनमीत कौर पैनल अधिवक्ता/सदस्य और 138 एनआई एक्ट मामलों के लिए सुश्री प्रियंका वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के साथ पैनल अधिवक्ता/सदस्य विनोद कुमार को लगाया गया है।

वर्चुअल कोर्ट के लिए सुश्री नितिका भारद्वाज, एलडी एडिशनल सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के साथ केशव देव सिंह, पैनल अधिवक्ता/सदस्य लगाया गया है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com