Faridabad NCR
अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, स्कूटी बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : दिसम्बर। बता दे कि पुलिस चौकी सेक्टर -16 में भावना वासी SECTOR 16 ने अपनी शिकायत में बताया कि 18 अगस्त को शाम के समय अपनी स्कुटी ऐक्टिवा को लेकर ओल्ड फरिदाबाद मार्किट समान लेने गई थी। स्कूटी QRG MARENGO ASIA HOSPITAL FORMELY QRG के गेट नं 3 के बाहर खडी की थी। वापस आने पर स्कूटी वहा पर नही मिली जिसका मामला थाना सेक्टर-17 में दर्ज किया गया है।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS की टीम ने आरोपी राहुल वासी गांव सिवार जिला मथुरा उत्तरप्रदेश हाल वासी संजय कॉलोनी फेज-2 ओखला दिल्ली को नाका चेकिंग के दौरान भनकपुर चौक से स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पूर्व में भी वाहन चोरी के 2 मामले दिल्ली व फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।