Faridabad NCR
देसी कट्टा व कारतूस सहित आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 14 दिसम्बर। बता दे कि अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने आरोपी विक्की उर्फ जयबीर वासी गांव फतेहपुर चंदीला को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान नियर मलेरना रोड सेक्टर-62 एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी से देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना आदर्श नगर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामाला दर्ज किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि देसी कट्टा व कारतूस को दिल्ली में किसी अनजान व्यक्ति से 3000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में 8 मामले चोरी व अवैध हथियार के दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।