Faridabad NCR
शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को थाना धौज की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2024/12/ac4a617b-5667-482c-87c0-f993a4d59495.jpeg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 15 दिसम्बर। बता दे कि थाना धौज की पुलिस टीम 14 दिसम्बर को गस्त पर थी। गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना आरोपी अभिषेक वासी गांव जाखलोन जिला झांसी उत्तर प्रदेश हाल गांव पावटा फरीदाबाद को गांव पावटा फरीदाबाद से काबू किया है। आरोपी से 52 पव्वा बरामद किए गए है। आरोपी के खिलाफ थाना धौज में शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पैसे कमाने की नियत से शराब बेचने के लिए लाया था। आरोपी रेहड़ी लगाने का काम करता है। आरोपी के साथ पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।