Faridabad NCR
पुलिस चौकी सेक्टर-11 फरीदाबाद का सराहनीय कार्य, मानसिक रुप से कमजोर लडके के परिजनों की तलाश कर किया परिजनों के हवाले
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 दिसम्बर। बता दे कि पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीम को अपने क्षेत्र में एक मानसिक रुप से कमजोर लडका मिला। लडका अपना नाम पता बताने में असमर्थ था। जिसके CWC फरीदाबाद के निर्देश पर एनजीओ में छोड़ा गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि लडके के संबंध में सभी थाना फरीदाबाद व दिल्ली व अन्य आस पास के लगते क्षेत्र पलवल व उत्तर प्रदेश के थानों को भी सूचना भेजी गई। जिस सूचना के संबंध में दिल्ली के संगम विहार थाना की तरफ से सूचना प्राप्त हुई कि लडके के गुम होने का मामला संगम विहार थाना में दर्ज है। इसके उपरांत परिजनों से संपर्क किया गया व व्हाट्सएप के माध्यम लड़के का फोटो दिखाया गया।
आज CWC फरीदाबाद के निर्देश पर गुमशुदा लड़के को परिजनों के हवाले किया गया। गुमशुदा लड़के के परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस का दिल से धन्यवाद किया।