Faridabad NCR
घर मे चोरी मामलें में अपराध शाखा ऊंचागांव की टीम ने किया आरोपी को गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 18 दिसंबर। बता दे कि अफजल वासी गली न0-5 सुर्या विहार पार्ट न0-2 नियर ज्ञ्यासी कोठी फरीदाबाद की एक लिखित शिकायत पर थाना पल्ला फरीदाबाद मे घर में चोरी का मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने बताया दिनांक 13.05.24 की रात को वह अपने मकान मे सो रहा था और उसका मोबाईल फोन उसके बैड पर रखा हुआ था और परिवार के अन्य व्यक्ति दुसरे कमरे मे सोऐ हुये थे। जो दिनांक 14.05.24 को समय करीब 2.30 AM पर उसकी भाभी तबअसुन ने आवाज देकर जगाया। जिसने कहा कोई चोर घुस गया है। और बैड पर रखा मोबाईल और पर्स चोरी करके भाग गया है।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ऊंचागांव की टीम ने आरोपी मुसताक वासी गाँव कुरेशीपुर फरीदाबाद को बाटा पुल फरीदाबाद से मोबाइल सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ मे आरोपी ने बताया की उसने मोबाईल गली न0-5 सुर्या विहार पार्ट न0-2 नियर ज्ञ्यासी कोठी फरीदाबाद से चोरी किया था।
अपराधिक रिकार्ङ अनुसार आरोपी पर पूर्व में चोरी का एक मामला थाना ङबुआ, एक मामला अवैध हथियार का थाऩा कोतवाली व लङाई झगङे का एक मामला थाना मुजेसर फरीदाबाद मे दर्ज है पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।