Faridabad NCR
शादी विवाह की पार्टी में चोरी को वारदातों का अंजाम देने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 दिसंबर। बता दें कि थाना खेडी पुल में 16 नवंबर को सतीश चन्द वासी पूजा कालोनी गाजियाबाद ने शिकायत में बताया कि उसके लड़के की शादी 15 नवंबर को हरी नगर में थी। शिकायतकर्ता के पास एक बैग था जिसमें एक लाख पचास हजार रुपये , सोने की चार चूड़ी , एक पैनेडल, एक मंगलसूत्र व चांदी की तीन जोडी चूटकी,एक जोडी पायल थी, उसकी जैकिट में लगी सब्जी के दाग को साफ कर रहा था उसी समय एक अन्जान लडका आया और बातों में उलझा कर उसके साथ मौजूद दूसरे लड़के ने ज्वेलरी वाले बैग को चोरी कर लिया। जिसका मामला थाना खेड़ी पुल में दर्ज किया गया।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम में सीसीटीवी कैमरे व अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार तीनों आरोपियों को खेड़ी पुल एरिया से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में राजेंद्र वासी गांव कड़िया, विशाल गांव गुलखेड़ी,सावंत गांव जाट खेड़ी जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश के रहने वाले का नाम शामिल है। आरोपियों को मामले में चोरी किए गए आभूषण व पैसे तथा अन्य शामिल आरोपियों की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया।