Connect with us

Faridabad NCR

एस.आर.एस इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 दिसंबर। एस.आर.एस इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद ने अपना वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम का आयोजन ‘अमृता अस्पताल’ के ऑडिटोरियम में किया गया। ‘पंचतत्व: The Five Elements of Life’ विषय पर आधारित वार्षिकोत्सव को विद्यार्थियों द्वारा अपने नाट्य प्रदर्शन और नृत्य–संगीत के द्वारा आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश नागर, राज्य मंत्री, हरियाणा सरकार, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री मुकेश वशिष्ठ, जाने माने वकील और चार्टेड एकाउंटेंट श्री अकुल अग्रवाल ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनय गोयल, ने आए सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटों द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना के द्वारा हुई। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनय गोयल ने अपने स्वागत संबोधन में सभी अतिथियों का और अभिभावकों का कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पर धन्यवाद किया ।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे श्री राजेश नागर, राज्य मंत्री, हरियाणा सरकार ने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद एजुकेशन हब बन चुका है इसमें एस. आर. एस. इंटरनेशनल स्कूल अपनी अलग पहचानरखता है। स्कूल के बच्चों ने जो नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, उससे पता चलता है कि स्कूल में बच्चों को एजुकेशन के साथ ही संस्कार और नैतिक शिक्षा भी दी जाती है। जो बहुत ही अच्छी बात है
हरियाणा सरकार केमुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री मुकेश वशिष्ठ ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों ने इतना अच्छा नाटक और नृत्य प्रस्तुत किया, उसके लिए स्कूल स्टाफ को बधाई। खासकर विनय गोयल जी को हार्दिक शुभकामनाएँ, जो इतने अच्छी तरीके से स्कूल को चला रहे है। इनका उद्देश्य है कि एजुकेशन के साथ साथ स्टूडेंट्स को स्पोर्ट्स में भी आगे बढ़ने का अवसर मिले।
इस अवसर पर विद्यार्थ्यों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिस पर सभी ने तालियाँ बजाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती कृष्णा मिश्रा द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। वहींशहर के प्रसिद्ध शिक्षाविद श्री सी. एल. गोयल को शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रशंसनीय योगदान को सराहते हुए ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मुक्केबाज़ी में नेशनल लेवल पर अपनी जगह बनाने वाली छात्रा अनीका गुप्ता और योग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाने वाली छात्र श्रेष्ठा शर्मा का स्वागत किया गया। कक्षा तीसरी से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा रोल प्ले, नृत्य और संगीत के द्वारा पंचतत्वों का महत्व शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया। जिसमें पंचतत्वों को बचाने, सहेजने और दुरुपयोग रोकने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में श्री सचिन गोयल, श्री नितेश गुप्ता, प्रिंसिपल श्रीमती कृष्णा मिश्रा,स्कूल मैनेजर श्री तेजप्रकाश पांडेय,श्रीमती दिव्या गोयल, श्रीमती नूपुर गुप्ता, श्रीमती प्रियंका गोयल,श्री अभिषेक गोयल, श्रीमती माधुरी गर्ग, श्री राहुल चौधरी, श्री आकाश गुप्ता,श्री गौरव ठाकुर,श्री अंकुश गोयल और स्टाफ के समस्त सदस्य भी उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com