Faridabad NCR
स्वर्गीय श्री प्रताप सिंह बांकुरा जी को श्रद्धांजलि देने पहुंची शहर की दिग्गज हस्तियां एवं गणमान्य लोग
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बल्लभगढ़ के महाराणा प्रताप भवन में रविवार को स्व. श्री प्रताप सिंह बांकुरा जी की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें शहर की प्रमुख हस्तियों और गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री प्रताप सिंह बांकुरा जी का योगदान सम्पूर्ण समाज के विकास में अतुलनीय था। उनकी नीतियां, कार्यशैली और समाज के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा को हमेशा याद किया जाएगा।
श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह, प्रो. डॉ. एमपी सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई टिपरचंद शर्मा, शारदा राठौर, समाजसेवी व पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा के सुपुत्र भारत अरोड़ा, शिक्षाविद् दीपक यादव, डीपी सैनी फ्लोरिस्ट व बेकर्स के एम. डी. खेमचंद सैनी, साईं धाम के संस्थापक डाॅ. मोतीलाल गुप्ता, प्रधानाचार्य बीनू शर्मा, के. ए.पिल्लै और शहर के अन्य सम्मानित नागरिक मौजूद थे। सभा के दौरान, श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी ने उनके योगदान और संघर्षों की सराहना की। कई वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व, नेतृत्व और समाज के विकास में उनके द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा की, श्री प्रताप सिंह बांकुरा जी का योगदान हमारे समाज की सबसे प्रेरणादायक कहानियों में से एक है। उनकी दूरदृष्टि, संघर्ष और समाज के प्रति उनकी निष्ठा को हम सभी ने हमेशा प्रेरणा के रूप में लिया है। उनका निधन हमारे शहर के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रो. डॉ. एमपी सिंह ने कहा की प्रताप जी एक मार्गदर्शक और गुरु थे। उनका मार्गदर्शन हमारे लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा। श्रद्धांजलि सभा के अंत में सभी ने स्वर्गीय श्री प्रताप सिंह बांकुरा जी की पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उनकी यादें और उनका योगदान हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगा।