Faridabad NCR
चोरी वाहन के वाहन से चोरी वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 3 आरोपीयों को अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 23 दिसम्बर। बता दे कि पुलिस चौकी सेक्टर-7 में राजेश वासी सेक्टर 28 ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने E-RICKSHAW को मुजेसर फाटक के पास 13 नवम्बर को रात 8 बजे खडा करके घर गया था। वापस आने पर देखा तो E-RICKSHAW नही मिला। जिसका मामला थाना सेक्टर-8 में दर्ज किया गया है।
मामले में अपराध शाखा टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी ईलायस मालिक वासी एक्सटेन्शन पार्ट 2 जैतपुर साउथ दिल्ली को नया पुल पल्ला से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता में मामले में अधिक जानकारी देते हो बताया कि मामले में पूर्व में दो आरोपी कमल उर्फ खटुल और संतोष को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी संतोष को 19 दिसंबर तथा आरोपी कमल को 20 दिसंबर को गिरफ्तार कर पुलिसमैन पर लिया गया था। आरोपी ईलायस मलिक कबाड़ी है। आरोपी कमल से ई रिक्शा बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी से बरामद ई रिक्शा के द्वारा एक कंपनी में लोहा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी को कंपनी से चोरी किए गए लोहे की बरामद की के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
आरोपी कमल उर्फ खटुल का अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार थाना पल्ला, आदर्श नगर, सेंट्रल, सदर बल्लभगढ़ व सेक्टर 31 में कुल 20 मामले चोरीके दर्ज हैं।
आरोपी संतु उर्फ संतोष का अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार थाना पल्ला, आदर्श नगर, सेंट्रल, सदर बल्लभगढ़ व सेक्टर 31, सराय ख्वाजा, सेक्टर 8, सूरजकुंड, सरन,ओल्ड फरीदाबाद में चोरी, पीओ और अवैध हथियार के कुल 40 मामले दर्ज हैं।