Faridabad NCR
यूथ रेड क्रॉस यूनिट द्वारा ई कॉन्फ्रेंस आयोजित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की यूथ रेड क्रॉस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज दिनांक 7 जून 2020 को एक ई कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से केरल के पलक्कड़ में गर्भवती हथिनी की क्रूर हत्या पर विचार विमर्श किया गया। संगोष्ठी के दौरान सभी स्वयं सेवकों ने इस घटना पर अपना दुख एवं रोष प्रकट किया तथा केरल एवं भारत सरकार द्वारा निरीह जानवरो पर अत्याचार केसे रोके जा सकते है पर विचार प्रस्तुत किए गए। यूथ रेड क्रॉस एवं एनएसएस प्रभारी डॉ राकेश पाठक की अध्यक्षता में हुई इस कॉन्फ्रेंस में समाज, मानव, प्रकृति एवं वन्य जीव सरंक्षण में स्वयं सेवकों की क्या सकारात्मक भूमिका हो सकती है पर विचारो का आदान प्रदान किया गया। संगोष्ठी के दौरान महाविद्यालय की रेड क्रॉस यूनिट आगामी दिनों में खाद्य सामग्री, मास्क, साबुन, गमछा, सैनिटरी नैपकिन, दवाइयां आदि गरीबों में वितरण करने के कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। संगोष्ठी में मुख्य भूमिका अदा करने वालो में जयवीर, दुष्यंत, निशांत, मीनू सैनी, रोहित, शुभम, ज्ञान मंजरी, कंचन डागर आदि शामिल हैं। दीपांशु कौशिक ने ई कॉन्फ्रेंस के संचालन में तकनीकी सहायक के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया।