Faridabad NCR
नशे के इंजेक्शन उपलब्ध कराने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 27 दिसंबर। बता दे कि अपराध शाखा टीम 24 दिसंबर को आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू को सेक्टर 65/64 चौक के पास से 160 PENTAZOCINE INJECTION के साथ गिरफ्तार किया था। जिसका मामला थाना आदर्श नगर में दर्ज किया गया था। आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू से पूछताछ में सामने आया कि वह नशे के इंजेक्शन होडल पलवल में नरेश उर्फ ललतेश से ₹60 प्रति इंजेक्शन के हिसाब से खरीद कर लाया था।
अपराध शाखा टीम ने मामले में आगे कार्यवाही करते हुए आरोपी नरेश उर्फ ललतेश को होडल रोहता पट्टी से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने नशे के 160 इंजेक्शन 9200 रुपए में बेच दिए थे। आरोपी परचून की दुकान का काम करता है। आरोपी को मामले में अधिक पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।