Faridabad NCR
देसी पिस्तौल उपलब्ध कराने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 27 दिसम्बर। बता दें कि 25 दिसंबर को अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने आरोपी दलीप वासी गुप्ता गंज पलवल हाल गांव बुखार पुर फरीदाबाद को देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया था जिसके खिलाफ थाना तिगांव में अवैध हथियार की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि वह देसी पिस्तौल को अख्तर से 29000/-रु में खरीदी थी। आरोपी मामले में अधिक जानकारी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
अपराध शाखा टीम के द्वारा मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी अख्तर वासी दुकड़िया कॉलोनी सेक्टर 2 पलवल को सेक्टर-2 पलवल से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कुछ दिन पहले गांव गोडा अलीगढ़ उत्तर प्रदेश किसी शादी में गया था। वहा किसी अंजान व्यक्ति से 29000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी अख्तर को अभी पैस की जरुरत पडी थी तो आरोपी अख्तर ने पिस्तौल को दलीप को 29000/-रु में बेच दिया। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।