Faridabad NCR
पिस्टल व कारतूस के साथ आरोपी को अपराध शाखा DLF की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 28 दिसंबर। बता दें कि अपराध शाखा टीम 27 दिसंबर को तिगांव क्षेत्र में गस्त पर थी। गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सुमित को गांव ढहकौला से गिरफ्तार किया है। आरोपी से मौके पर पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना तिगांव में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी सुमित(27) गांव ढहकौला तिगांव का रहने वाला है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पिस्टल व कारतूस को गुरुग्राम के ग्वाल पहाड़ी एरिया में किसी रिंकू नाम के व्यक्ति से 45000 रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपी रिंकू के बारे में नाम के अलावा और कुछ नहीं जानता। आरोपी को मामले में अधिक पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।