Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 जून। स्थानीय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत की अध्यक्षता में सभी स्कूल संचालकों की एबीआरसी, बीआरपी ई-लर्निग से संबंधित बैठक हुई। जिसमें लॉकडाउन के दौरान ई-लर्निग को लेकर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कहा आगे से हर रोज सभी स्कूलों के अध्यापक नोट बुक लगाये तथा प्रतिदिन 20 बच्चों के अभिभावकों को फोन करके उनका फीडबैक लिखकर सुबह 10 बजे तक हर हाल में स्कूल संचालक को उसकी रिपोर्ट भेजे। स्कूल संचालक उन नंबरों पर फोन करके संकलित रिर्पोट सुबह लगभग 11 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी को भेज सके। उन्होंने बताया कि जिला में गत 14 अप्रैल से हाथ वे केबल चैनल नम्बर 476,477,478,490, चांदनी केबल चैनल नम्बर 60,61,62,63, पनानी-513, शारदा-513 किशोर मंच-527 तथा डीईएन केबल पर ई-लर्निंग के माध्यम से विद्यार्थियों की आनॅ लाईन पढाई करवाई जा रही है।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत ने कहा कि सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें। वहीं उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों के अध्यापकों द्वारा लगाई गई अभिभावक फीडबैक नोट बुक की फ़ोटो स्कूल के संचालक को भेजना आवश्यक हैं। उन्होंने कहा जब तक कक्षा के सभी विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी ना हो जाये तब तक कक्षा के किसी भी विद्यार्थी का नंबर रिपीट ना करें। इसके बाद स्कूल संचालकों द्वारा सारी फीडबैक एबीआरसी के माध्यम से विभाग के उच्च अधिकारियों के पास भेजी जाएगी। उन्होंने कहा सभी प्राइमरी कक्षा इंचार्ज अपने स्कूल संचालक को प्रतिदिन समय पर रिपोर्ट भेजे। उन्होंने कहा कि घर से पढाओ अभियान में अध्यापक विद्यार्थियों का ग्रह कार्य घर घर जा कर चैक करके आए और उनके टीवी के चैनल सैट करें तथा बच्चों को शैड्यूल से अवगत कराया जाए। ई-लर्निंग में विद्यार्थियों और अभिभावकों को कोई परेशानी है तो उसे दूर करके इस बारे स्कूल मुखिया/एसएमसी के साथ भी विस्तार पूर्वक चर्चा करें। हर रोज जो भी शैड्यूल है वो पहुंचाया जाए और इसे सफल बनाने में उनकी सहायता लें।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारी गण को निर्देश दिये कि वे विभाग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार फीड बैक फार्म अवश्य भरें और जो विद्यार्थी अपने प्रवासी माता-पिता के साथ अन्य प्रान्तों में चलें गए हैं उनके अलावा स्कूलों में दाखिल सभी विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन स्कीम के तहत गेहूं, चावल, दूध के साथ साथ भोजन कुकिंग राशि उनके बैंक खातों में जमा करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी अनिता शर्मा, डॉ इन्दु गुप्ता व पवन कुमार ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को विश्वास दिलवाया कि जिला के सभी खंडों के सभी स्कूल मुखिया, एबीआरसी व बीआरपी विभाग द्वारा दिए गए कार्य को समय पर पूरा करेंगे। उन्होंने इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत व सभी क्लस्टर से आए हुए मुख्य अध्यापकों का आभार जताया।