Faridabad NCR
स्वर्गीय हीरानंद विरमानी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे शहर के गणमान्य लोग
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पूर्व डिप्टी मेयर बसंत विरमानी के चाचा स्वर्गीय श्री हीरानंद विरमानी के निधन पर वीरवार, 9 जनवरी 2025 को कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर-15, फरीदाबाद में विरमानी परिवार द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की प्रमुख हस्तियों और गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि स्वर्गीय श्री हीरानंद विरमानी ने अपने जीवनकाल में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस श्रद्धांजलि सभा में उनके परिवार, राजनेता, शिक्षाविद, उद्योगपति, समाज के विभिन्न वर्गों के लोग, पत्रकार उपस्थित रहे। जिसमें मुख्यतः पीर जगन्नाथ, महंत कैलाश नाथ हट योगी, पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के भाई अशोक गोयल, बड़खल के विधायक धनेश अदलखा, पूर्व विधायक सीमा त्रिखा, पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राज वोहरा, पूर्व कैबिनेट मंत्री ए.सी. चौधरी, पूर्व विधायक शारदा राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, बलजीत कौशिक, सत्यवीर डागर, निवर्तमान पार्षद जगन डागर, निवर्तमान पार्षद दीपक चौधरी, निवर्तमान पार्षद अनिल शर्मा, निवर्तमान पार्षद सुभाष आहूजा, निवर्तमान पार्षद दयाचंद यादव, भाजपा दिल्ली निवर्तमान पार्षद रवि हंस, पूर्व मेयर स्व. अशोक अरोड़ा के पुत्र भारत अरोड़ा, सुमित गौड़, भाजपा नेता परविंदर मल्होत्रा, शयाम सूंदर कपूर, पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता के भाई राकेश गुप्ता, भाटिया सेवक समाज के प्रधान मोहन सिंह भाटिया, गीता मंदिर सभा से आर.के. विज़, गोल्डन ग्लैक्सी से जगदीश भाटिया , पंजाबी फेडरेशन फरीदाबाद के प्रधान वासुदेव अरोड़ा, पंजाबी सेवा समिति बल्लबगढ़ फरीदाबाद के प्रधान ज्योति छाबड़ा, हरियाणा व्यापार मंडल बल्लभगढ़ के प्रधान प्रेम खट्टर, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-14-15 के प्रधान, श्री वैश्य अग्रवाल समाज से भगवान दास गोयल, मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल के प्रमोटर्स (शिक्षाविद) राजीव गिरधर, जोगी अरोड़ा, आरपीएस ग्रुप से शांति प्रकाश, आर्य केंद्रीय सभा फरीदाबाद से दयानंद सेठी, प्रेम पसरिजा, चौधरी चांद सिंह, टोनी पहलवान, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के फरीदाबाद से ईश्वर दयाल गोयल, राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन से अशोक गांधी, सुनील जटवानी, नन्द लाल कालरा, पृथ्वी राज सेठी, संजय खट्टर, मनु देव आर्य, बलविंदर खत्री, एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ, वरुण शुकंद, बिट्टू पंजाबी, युवा भाजपा नेता रोहित भाटिया, सभा के अंत में पगड़ी की रसम पुरी की गई जिसमें स्वर्गीय हीरानंद विरमानी जी के बड़े पुत्र संजय विरमानी को पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने पगड़ी बांधकर अपना आशीर्वाद दिया यह रस्म क्रिया मनु देव आर्य द्वारा पूरी करवाई गई। सभा में हंस परिवार, गांधी परिवार, खट्टर परिवार और सेठी परिवार, राजेश विरमानी महेश विरमानी, राकेश विरमानी, साहिल विरमानी, दयाचंद विरमानी, संजय विरमानी (बिट्टू) पत्रकार सूरजमल, मुखी दीपक, सोनू रजनीकर, सुरेश गौतम, भावना पाठक सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थिति दर्ज करने पर विरमानी परिवार की ओर से पूर्व डिप्टी मेयर बसंत विरमानी ने सभा में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।