Faridabad NCR
घर से लापता लडकी को पुलिस चौकी सेक्टर-11 व अपराध शाखा KAT की टीम ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए आगरा से किया तलाश
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ कुशलपाल के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर-11 व अपराध शाखा KAT की टीम ने लडकी को आगरा से तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-11 में लडकी के संबंध में अक्टूबर माह में घर से बिना बताए निकलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के अंतर्गत थाना सेक्टर-8 में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस चौकी सेक्टर-11 व अपराध शाखा KAT की टीम ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए तकनीकी व गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर लडकी को बृजबिहार कालोनी जैलसर रोड आगरा से तलाश कर फरीदाबाद लाया गया है।
लडकी ने अपने ब्यान में बतलाया कि वह परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज थी जिसके कारण वह घर से बिना बताए निकल गई थी। लडकी को परिजनों के हवाले किया गया। लडकी के परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवादा किया।