Faridabad NCR
यूथ रेड क्रॉस यूनिट ने कराया जिला स्तरीय वेबीनार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की यूथ रेड क्रॉस विंग ने आज दिनांक 9 जून को जिला स्तरीय ई कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें जिले के अनेक महाविद्यालयों से सौ से अधिक स्वयं सेवको ने भाग लिया। ई कॉन्फ्रेंस में कॉविड 19 महामारी में रेड क्रॉस स्वयं सेवकों की भूमिका पर विचार विमर्श किया गया। कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य स्वयं सेवकों को एक मंच प्रदान करना था जिससे वो आपस में विचार विमर्श करके इस महामारी में सरकार एवं समाज की मदद कर सके । संगोष्ठी संयोजक एवं यूथ रेड क्रॉस काउंसलर डॉ राकेश पाठक के अनुसार अनेक स्वयं सेवकों ने अपने विचार रखते हुए सभी को साथ मिलकर लोगो को जागरूक करने की आवश्कता पर बल दिया क्योंकि जागरूकता के माध्यम से ही हम लोगो को सामाजिक दूरी एवं बार बार हाथ धोने , मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। कॉन्फ्रेंस में मिस तान्या लूथरा, हिमांशु, सुनीता सहित अनेक विद्यार्थियों ने अपने विचारो को साझा किया। कॉन्फ्रेंस में रेड क्रॉस समन्वयक डॉ हरेंद्र सिंह, अग्रवाल कॉलेज से डॉ सुभाष, राजकीय कन्या