Faridabad NCR
एनटीए परीक्षा को नकल रहित पारदर्शिता से कराने के लिए प्रशासन सजग : डीसी
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 15 जनवरी। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद में 22 से 31 जनवरी के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) की परीक्षा नकल रहित पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ में है। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी न हो इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। डीसी विक्रम सिंह बुधवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में सीबीटी परीक्षाओं के सफल संचालन की तैयारियों को लेकर सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में बनाए गए 3 सेंटर पर जाकर निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं, बिजली, पंखे, जैमर, पेयजल, शौचालय और साफ सफाई सहित अन्य उचित व्यवस्था के प्रबंध बारे भी अधिकारी ध्यान रखें और सुरक्षा के दृष्टिगत ऐसी कोई भी परीक्षा सहयोगी सामग्री जो आपत्तिजनक है उसको केंद्र में अंदर जाने न दें।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) की परीक्षा के लिए जिला में 03 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिला फरीदाबाद में बने परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिए मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज व सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य विभागों से संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।