Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 9 जून गांव भांखरी में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर झड़प हो गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत किया और उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गुंडों के बल पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है। गांव भांखरी निवासी संजय के अनुसार उनकी गांव के बाहर 3 एकड़ जमीन है, जिसमें से दो एकड़ उन्होंने लोहिया एण्ड कंपनी को बेच दी है और बाकी जमीन पर उनका कब्जा है। मगर, लोहिया एण्ड कंपनी मंगलवार को अपने कुछ साथियों के साथ जो शेष बकाया जमीन है, उस पर कब्जा करने की नीयत से आ धमका। जब हम मौके पर गए, तो उन्होंने हाथापाई की और हमको डराया, धमकाया। जिसकी सूचना हमने पुलिस को 100 नंबर पर दी। मौके पर पाली चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ पहुंचे, मगर उन्होंने ने भी शिवराज लोहिया एवं सुरेश लोहिया का ही साथ दिया। पुलिस टीम भांखरी गांव निवासी संजय एवं उनके परिजनों को ही गाड़ी में बिठाकर चौकी ले गए, जिनको बाद में छोड़ दिया गया। संजय उक्त मामले की शिकायत लेकर पुलिस कमिश्नर से मिले, जिन्होंने एसीपी के पास भेजा। एसीपी ने उक्त मामले में उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
हमारे पास दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत आई है और मामले की तफ्तीश करके उचित कार्यवाही की जाएगी। जमीन किसकी है, ये कोर्ट का मैटर है, मगर दोनों पक्षों में से अगर किसी ने भी झगड़ा किया तो उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
चौकी इंचार्ज, पाली