Faridabad NCR
समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का अधिकारी करें जल्द निदान : गौरव आंतिल एडिशनल कमिश्नर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : जनवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार जनसेवा के लिए ऐतिहासिक जनसमर्पित कार्य किए जा रहे हैं। इसी दिशा में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के दिशा निर्देशों पर निगम मुख्यालय के सभागार कक्ष में लगाए जाने वाले समाधान शिविर में आज निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल ने शिकायत लेकर आने वाले लोगों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें जल्द निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
समाधान शिविर का निर्धारित समय:-
यह समाधान शिविर हर कार्य दिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक सभी सरकारी कार्यालयों में लगाए जा रहे समाधान शिविरों का आमजन को लाभ उठाना चाहिए ताकि उन्हें शिकायत के संबंध में कार्यालयों में बार बार न आना पड़े।
निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव आंतिल ने बताया कि समाधान शिविर में आई अतिक्रमण, सीवर ओवरफ्लो ,पानी और सफाई से संबंधित शिकायतों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए अधिकारियों द्वारा समाधान करवाया जा रहा है।
प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है।
शिविर में कई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान होने पर शिकायतकर्ताओं को उसकी जानकारी दी जाए।
उन्होंने शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
ताकि समाधान शिविर का उद्देश्य पूरा हो सके।
सरकार के निर्देशानुसार जरूरतमंद लोगों को पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग ,एक्सईन नितिन कादियान, एफएमडीए से एसडीओ नवल सिंह सहित निगम के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।