Faridabad NCR
घर से लापता लड़की को नोएडा से तलाश कर पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने किया परिजनों के हवाले
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ कुशल पाल के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने गुमशुदा लड़की को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि पुलिस चौकी सेक्टर 11 में परिजनों के द्वारा लड़की के घर से बिना बताए निकल जाने की सूचना दी गई। जिसके संबंध में गुमशुदगी की धारा 127(6) BNS में 14 नवम्बर को थाना सेक्टर 8 में मामला दर्ज किया गया।
मामला में अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम ने सोशल मीडिया व तकनीकी सहायता से लड़की का नोएडा का पता लगाया। जहां से लड़की को तलाश कर फरीदाबाद लाया गया। लड़की से पूछताछ में सामने आया कि वह अपनी मर्जी से घर से बिना बताए निकल गई थी। लड़की के लीगल एडवाइजर के सम्मुख कथन अंकित कराए। लड़की को परिजनों के हवाले किया है।परिजनों के द्वारा फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया।