Faridabad NCR
नरेंद्र उर्फ बिट्टू की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी विकास को अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दे कि 16 जनवरी को नरेन्द्र S/0 बलराम निवासी गांव फतेहपुर चन्दीला फरीदाबाद की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मृतक के भाई प्रदीप की शिकायत पर विकास व अन्य के विरुद्ध थाना ओल्ड फरीदाबाद में हत्या की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता के मध्यनजर पुलिस आयुक्त द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अपराध शाखा की टीमों को नियुक्त किया गया।
जिस पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने आरोपी विकास(41) (मृतक का भाई) वाशी फतेहपुर चंदीला को मेवला महाराजपुर से काबू किया गया है।
आरोपी विकास से पूछताछ में सामने आया कि मृतक नरेंद्र उसका भाई है। उनका पारिवारिक जमीन को लेकर विवाद था। जमीन को लेकर पहले भी एक -दो बार कहासुनी हो चुकी है। जिसने जमीन की रंजिश रखते हुए लाइसेंसी रिवाल्वर से नरेंद्र पर फायर किया था। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। आगामी पूछताछ व अन्य कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।