Faridabad NCR
ऑनलाइन व्यवसाय कराने के नाम पर साइबर ठगी करने के मामले में 4 आरोपियो को साइबर थाना सेन्ट्रल ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी….
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शहर में साइबर अपराध पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत थाना साइबर सेन्ट्रल की पुलिस टीम ने ऑनलाइन व्यवसाय कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि थाना साइबर अपराध सेंट्रल में सेक्टर-88 खेरी कलां निवासी एक व्यक्ति ने अपनी दी गई शिकायत में बतलाया कि वह “एडलाइट इलेक्ट्रिकल्स” नामक एक कंपनी चलाता हैं। उसके पास 8 अगस्त, 2024 को, फोन कॉल के माध्यम से वार्तालाप करने के बाद, रिले (electronic equipment) के लिए एक कोटेशन प्राप्त हुआ। कंपनी के विवरण जीएसटी नंबर, डीलरशीप प्रमाणपत्र और पैन कार्ड इत्यादि को सत्यापित करने के बाद 2,04,140/-रु उनके खाते में ट्रांसफर किए। जिसको रिले (electronic equipment) 17 अगस्त को उपलब्ध करानी थी। जिनसे संपर्क करने पर सम्पर्क नही हो पाया। शिकायतकर्ता को पता चला की उसके साथ फ्रॉड हो गया है। जिसके संबंध में थाना साइबर सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया है।
साइबर टीम के द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपियों में नितिन कुमार(24), डालचंद(32), मनोज(24) और सचिन(30) को मथुरा से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के रहने वाले है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नितिन एकाउंट होल्डर है तथा डालचंद, मनोज व सचिन द्वारा आगे कहते उपलब्ध कराए गए हैं। नितिन द्वारा ₹5000 में डालचंद को खाता बचा था, डालचंद ने आगे मनोज को, मनोज ने आगे सचिन को खाता बेचा है।
मामले में अधिक पूछताछ के लिए आरोपी सचिन को 2 दिन तथा अन्य तीनों आरोपियों को 4 दिन में पुलिस रिमांड पर लिया गया है।